Loading election data...

मुसहर का बेटा हूं, इसलिए रोज होती है हटाने की चर्चा

खगड़िया : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केसी त्यागी पागल हो गये हैं. वे कौन होते हैं विधायक दल की बैठक बुलाने वाले. सात फरवरी को जो बैठक पटना में होने वाली है, वह अनधिकृत हो रही है. वे 20 फरवरी को विधायक दल की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री श्री मांझी खगड़िया में नवनिर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 AM
खगड़िया : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केसी त्यागी पागल हो गये हैं. वे कौन होते हैं विधायक दल की बैठक बुलाने वाले. सात फरवरी को जो बैठक पटना में होने वाली है, वह अनधिकृत हो रही है.
वे 20 फरवरी को विधायक दल की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री श्री मांझी खगड़िया में नवनिर्मित सौ शय्या सदर अस्पताल भवन के उद्घाटन के लिए आये थे. सामंती लोगों की कोई जाति नहीं होती है. वे सभी जाति से आते हैं. मैं मुसहर का बेटा सीएम हूं. यह सामंती लोग पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए रोजाना मुङो हटाये जाने की अफवाह फैलाते हैं. फिर भी मैं ही सीएम रहता हूं. उन्होंने कहा कि वे ठेकेदारी में वैसे सभी लोगों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं जो बीपीएल की श्रेणी से आते हैं. फिर चाहे वे किसी भी जाति से क्यों न आते हों.
लेकिन यह बात सामंती लोगों को नहीं पच रही है. इसी बात पर विरोध हो रहा है. लेकिन वे छोड़ने वाले नहीं है. यह विरोध इसलिए हो रहा है कि पहले से यही लोग ठेकेदारी करते आ रहे हैं. इन लोगों को लग रहा है गरीब लोगों को ठेकेदारी में आरक्षण देने से उनलोगों द्वारा किये जा रहे गोलगप्पा पर विराम लग जायेगा और गरीब लोग भी आगे बढ़ने लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version