15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर मांझी ने बुलायी कैबिनेट की बैठक, उधर नीतीश से मिलने पहुंचे

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज अपराह्न दो बजे अपने आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी है.मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक आज अपराह्न दो बजे मुख्यमंत्री आवास में आहूत की गयी है.मांझी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सुबह दस बजे पटना में आयोजित बिहार […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज अपराह्न दो बजे अपने आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी है.मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक आज अपराह्न दो बजे मुख्यमंत्री आवास में आहूत की गयी है.मांझी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सुबह दस बजे पटना में आयोजित बिहार फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल होना था और उसके बाद नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए शाम पांच बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आज फेरबदल किया गया है जिसमें अब बिहार फाउंडेशन के कार्यक्रम में उनके भाग लेने का जिक्र नहीं है और उसमें दो बजे कैबिनेट की बैठक और शाम पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होने का जिक्र है.वहीं ऐसी भी खबरें आ रहीं है कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बीच सुलह हो सकती है. इन खबरों के बीच मांझी, नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास पर पहुंचे हैं.

अपने विरोधी गुट पर हमला बोलते हुए बीती रात्रि मांझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले दो मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से की.मुख्यमंत्री के सचिव अमृत लाल मीणा ने पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री पी के शाही को हटाने की सिफारिश राज्यपाल को भेजे जाने की पुष्टि की है.
ललन और शाही को नीतीश का करीबी समझा जाता है और मांझी खेमे को लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की कोशिशों में वे भी आगे हैं.राजभवन सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के पटना पहुंचने की कोई खबर नहीं है. त्रिपाठी पश्चिम बंगाल और मेघालय के राज्यपाल भी हैं.कैबिनेट बैठक का समय जद यू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा शाम चार बजे बुलायी गयी विधायक दल की बैठक के आसपास ही रखा गया है.

मांझी के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने वाले ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने कैबिनेट बैठक की पुष्टि की, लेकिन कहा कि उन्हें अभी तक इसके बारे में आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. जद यू नेता नीतीश कुमार के करीबी वफादार और खाद्य मंत्री श्याम रजाक ने बताया कि उन्हें बैठक की कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा, लेकिन यदि कोई बैठक हो रही है तो मैं जाऊंगा क्योंकि अभी तक मांझी मुख्यमंत्री हैं. इस बीच जनता दल यू महासचिव के सी त्यागी ने स्पष्ट किया कि जनता दल यू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को मांझी से कमान अपने हाथों में लेने के लिए चुना जायेगा.उन्होंने कहा, विधानसभा में पार्टी के नये नेता के रूप में चुने जाने के लिए नीतीश पहली और अंतिम पसंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें