प्रतियोगिता जीतो, अमेरिका में पढ़ाओ
केंद्रीय विद्यालय के टीचर्स के लिए मौकालाइफ रिपोर्टर @ पटनाकेंद्रीय विद्यालय के टीचर्स को अमेरिका के स्कूलों में पढ़ाने का अवसर मिलेगा. इसके लिए उन्हें बस एक प्रतियोगिता पास करनी होगी. यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसआइइएफ ) ने इसकी शुरुआत की है. इसमें छठ से बारहवीं तक के अंगरेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान आदि टीचर्स […]
केंद्रीय विद्यालय के टीचर्स के लिए मौकालाइफ रिपोर्टर @ पटनाकेंद्रीय विद्यालय के टीचर्स को अमेरिका के स्कूलों में पढ़ाने का अवसर मिलेगा. इसके लिए उन्हें बस एक प्रतियोगिता पास करनी होगी. यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसआइइएफ ) ने इसकी शुरुआत की है. इसमें छठ से बारहवीं तक के अंगरेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान आदि टीचर्स भाग ले सकते हैं. अमेरिका द्वारा आयोजित शिक्षा कार्यक्रम में इंटरनेशनल लीडरशिप इन एजुकेशन प्रोग्राम (आइएलइपी), 2015 के अंतर्गत यह आयोजन होगा. अधिक जानकारी केवीएस की वेबसाइट ६६६.’५२ंल्लॅं३ँंल्ल.ल्ल्रू.्रल्ल से प्राप्त की जा सकती है. अमेरिका आधारित इस शैक्षणिक कार्यक्रम में अमेरिकी एजुकेशन व्यवस्था के बारे में टीचर्स को जानकारी दी जायेगी. अमेरिका में चल रहे गैर डिग्री सेमेस्टर कोर्स, विश्वविद्यालय में गैर क्रेडिट शैक्षणिक कार्यक्रम सहित शिक्षण के नये तरीके, पाठ्यक्रम विकास, पाठ योजना और शिक्षण रणनीतियों पर सेमिनार में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में चयनित शिक्षकों को राउंड ट्रिप परिवहन, आवास के साथ जे-वन वीजा पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. 20 मार्च तक करें आवेदनअंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीचर्स बन कर अमेरिका जाने के लिए शिक्षक 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. केवीएस के अनुसार एक अप्रैल तक इसे यूएसआइइएफ को भेज देना है. यूएसआइइएफ के पास आवेदन जाने के बाद टीचर्स से सीधे संपर्क किया जायेगा. इन राज्यों के टीचर्स को मौकाबिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल