जनता के साथ अन्याय होगा विद्युत शुल्क में बढ़ोत्तरी : रुंगटा
झारखंड की तरह सीएफएल और एलइडी बल्वों पर पांच प्रतिशत ही बैट लिया जायेएक वर्ष बाद मीटर शुल्क वसूली बंद हो, बिजली दर बढ़ी, तो भाजपा करेगी आंदोलन संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि नुकसान की दुहाई दे कर बिजली दर में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि करने का कुचक्र […]
झारखंड की तरह सीएफएल और एलइडी बल्वों पर पांच प्रतिशत ही बैट लिया जायेएक वर्ष बाद मीटर शुल्क वसूली बंद हो, बिजली दर बढ़ी, तो भाजपा करेगी आंदोलन संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि नुकसान की दुहाई दे कर बिजली दर में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि करने का कुचक्र फिर शुरू हो गया है. आज गली-मोहल्लों में जनरेटर की लाइन देने वाला कमा रहा है, वहीं सरकार से हजारों करोड़ का अनुदान लेने वाली बिजली कंपनियां नुकसान में चल रही हैं. इस नाम पर बिजली की दर बढ़ाने का प्रयास हो रहा है. यदि बिजली की दर बढ़ी, तो यह सूबे की जनता के साथ घोर अन्याय होगा. उन्होंने कहा है कि बिहार में ट्रांसमिशन लॉस 49. 76 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय मानक 20 प्रतिशत से बहुत अधिक है. साफ है कि बिहार में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है. चोरी रूकेगी नहीं, तो घाटा होना स्वाभाविक है. इसकी भरपाई उन उपभोक्ताओं से करना, जो ईमानदारी से भुगतान कर रहे हैं, कहां तक जायज है, यह सरकार को सोचना होगा.