आज खुले रहेंगे इंडेन व एचपी के प्लांट-सं
पटना. बैकलॉग को कम करने के लिए इंडेन व एचपी ने अपने प्लांटों का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया है. प्लांट रविवार को खुले रहेंगे. इंडेन का बरौनी व एचपी का पटना प्लांट चालू रखेगा. इंडेन का पटना व मुजफ्फरपुर प्लांट बंद रहेगा. वहीं सोमवार को साप्ताहिक अवकाश में भी गैस एजेंसियां खुली रहेंगी. एचपी […]
पटना. बैकलॉग को कम करने के लिए इंडेन व एचपी ने अपने प्लांटों का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया है. प्लांट रविवार को खुले रहेंगे. इंडेन का बरौनी व एचपी का पटना प्लांट चालू रखेगा. इंडेन का पटना व मुजफ्फरपुर प्लांट बंद रहेगा. वहीं सोमवार को साप्ताहिक अवकाश में भी गैस एजेंसियां खुली रहेंगी. एचपी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक गिरींद्र मोहन ने बताया कि रविवार को पटना प्लांट एक शिफ्ट में चलाया जायेगा. वहीं इंडेन द्वारा बरौनी प्लांट में उत्पादित गैस पटना में भी सप्लाइ की जायेगी, ताकि बैकलॉग को और सामान्य किया जा सके.