बिना गैस कनेक्शन के एसके ट्रेडिंग ने बेचा रेगुलेटर

– नियमों को ताक पर रख कर रहे अवैध काम संवाददाता, पटना पैसे कमाने के चक्कर में इंडेन के गैस एजेंसी एसके ट्रेडिंग ने नियमों को ताक पर रख दिया. एजेंसी ने बिना गैस कनेक्शन के रेगुलेटर बेचा. रेगुलेटर के एवज में एजेंसी ने ग्राहक से 250 रुपये वसूले, जबकि नियम है कि बिना गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

– नियमों को ताक पर रख कर रहे अवैध काम संवाददाता, पटना पैसे कमाने के चक्कर में इंडेन के गैस एजेंसी एसके ट्रेडिंग ने नियमों को ताक पर रख दिया. एजेंसी ने बिना गैस कनेक्शन के रेगुलेटर बेचा. रेगुलेटर के एवज में एजेंसी ने ग्राहक से 250 रुपये वसूले, जबकि नियम है कि बिना गैस कनेक्शन के सिलिंडर और रेगुलेटर नहीं दिये जाये. लेकिन, एजेंसी ने इस नियम का पालन नहीं किया. बाजार का रेगुलेटर एजेंसी से बेच रहे : जितना भी सिलिंडर और रेगुलेटर कनेक्शन के साथ बेचा जाता है, उसकी जानकारी इन्वेंटरी में होती है. लेकिन, संभावना है कि एजेंसी बाजार से रेगुलेटर खरीद कर इसे बेच रहा है. एजेंसी ने अपने रसीद में केवल रेगुलेटर का नंबर डाल कर बोला कि इसकी गारंटी छह महीने की है. कीमत की चर्चा नहीं की गयी है. सवाल उठता है कि कंपनी के प्रोडक्ट के अलावा बाजार का प्रोडक्ट एजेंसी में कैसे आया. यह धंधा कितने दिनों से चल रहा है, यह पता नहीं है. एजेंसी के शोरूम में जांच हो, तो इसका पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version