अब शहर की सफाई की जिम्मेवारी सीता चौधरी के हवाले
– जिम्मेवारी के तले दबी अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी संवाददाता, पटनानगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को निगम मुख्यालय में कार्यों का बंटवारा करते हुए आदेश जारी कर दिया है. अब शहर की सफाई की जिम्मेवारी अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी संभालेंगी. सीता चौधरी के पास सफाई के साथ- साथ राजस्व, स्थापना, विधि […]
– जिम्मेवारी के तले दबी अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी संवाददाता, पटनानगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को निगम मुख्यालय में कार्यों का बंटवारा करते हुए आदेश जारी कर दिया है. अब शहर की सफाई की जिम्मेवारी अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी संभालेंगी. सीता चौधरी के पास सफाई के साथ- साथ राजस्व, स्थापना, विधि व विधायी आदि का प्रभार रहेगा. इसके साथ ही सफाई, स्थापना और अतिक्रमण से संबंधित मामलों में विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी, तो उस बैठक में भी शामिल होंगी. नगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा कि 50 हजार रुपये तक के सामानों की खरीद का निर्णय व भुगतान व चार लाख तक की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे सकती हैं. वहीं, 50 हजार रुपये तक की राशि की निकासी से संबंधित चेक पर नगर वित्त व लेखा नियंत्रक के साथ अपर नगर आयुक्त का संयुक्त हस्ताक्षर होगा. गौरतलब है कि निगम क्षेत्र में सफाई व योजना की जिम्मेवारी खुद नगर आयुक्त के पास थी. नगर आयुक्त ने अपनी जिम्मेवारी को कम करते हुए अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी में समाहित कर दिया है.