कैंपस : जिले के 31 स्कूल आधुनिक सुविधाएं से होंगे युक्त, पीएमश्री योजना के तहत हुआ चयन

पटना जिले के 31 स्कूल चकाचक होंगे. ये स्कूल पीएम श्री योजना के तहत बेहतर बनाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:35 PM
an image

संवाददाता, पटना

पटना जिले के 31 स्कूल चकाचक होंगे. ये स्कूल पीएम श्री योजना के तहत बेहतर बनाये जायेंगे. योजना के तहत जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर का स्कूल बनाने के लिए जिले से 31 स्कूलों का चयन हुआ है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित 193 स्कूलों की सूची तैयार कर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपी गयी थी, जिसमें 31 स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा देने के लिए चयनित किया गया है. पीएमश्री स्कूलों को हरित उर्जा से परिपूर्ण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर उर्जा, ठोस व द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त आदि अवधारणाओं को विकसित किया जायेगा. इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. इसके साथ ही पुस्तकालय भी सुसज्जित किये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ स्कूलों को मिलता है तो शैक्षणिक सुधार में मदद मिलेगी. यह अच्छी पहल है.

खेल मैदान भी होगा चकाचक

पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंड मुहैया कराया जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय ने अनुसार खेल मैदान को चकाचक किया जायेगा और चयनित स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जायेगा, ताकि वर्षा के पानी को एकत्रित किया जा सके. उक्त पानी से परिसर को हरा-भरा करने में मदद मिलेगी. पीएमश्री के लिए चयनित विद्यालयों में प्रयोगात्मक, समेकित, खेल आधारित, खोज आधारित, जिज्ञासा आधारित शिक्षण कार्य किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version