संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें विभिन्न उपयोगी उपकरण और कृत्रिम अंग निशुल्क मुहैया कराये जाते हैं. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पिछले वर्ष दिसंबर में लगाये गये जांच शिविर में 310 बच्चे ऐसे चयनित किये गये थे, जिन्हें कृत्रिम अंग और अन्य उपयोगी उपकरणों की जरूरत थी. जिले के चयनित 310 दिव्यांग बच्चों के लिए कृत्रिम अंग का वितरण शुरू कर दिया गया है. पिछले दो माह में 48 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग दिया गया है. अगस्त तक सभी 310 बच्चों को कृत्रिम अंग व उपकरण मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में चयनित दिव्यांग बच्चों की संख्या के अनुसार कृत्रिम अंग तैयार करने की प्रक्रिया जारी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों को चिह्नित कर वहां के बच्चों को बुलाकर कृत्रिम अंग और उपकरण देने की प्रक्रिया जारी है. विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम पैर, हाथ, ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, आर्क एसपीएल और कॉकल एसपीएल बांटी जाती हैजिले के बच्चों को बांटे जाने वाले उपकरणों की संख्या
नाम- संख्या
नी प्रोस्थेसिस- 10नी एंकल फुट ऑर्थोसिस- 110
एंकल फूट ऑर्थोसिस- 130व्हील चेयर- 30
ट्राइ साइकिल- 25आर्क एसपीएल- 35
कॉकल एसपीएल- 10B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है