महिला कांग्रेस कमेटी की सूची 18 तक भेजने का निर्देश,सं
संवाददाता,पटना.प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक अध्यक्ष अमिता भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला कमेटी की सूची 18 फरवरी से पहले मुख्यालय भेजने का निर्देश मिला. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता प्रो. वीणा कर्ण, अनोखा देवी, जयंती झा, बच्ची पांडेय, डॉ विनीता झा, सुधा मिश्रा, तबस्सुम राणा, अनुराधा नयन, गुंजन देवी, सीमा […]
संवाददाता,पटना.प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक अध्यक्ष अमिता भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला कमेटी की सूची 18 फरवरी से पहले मुख्यालय भेजने का निर्देश मिला. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता प्रो. वीणा कर्ण, अनोखा देवी, जयंती झा, बच्ची पांडेय, डॉ विनीता झा, सुधा मिश्रा, तबस्सुम राणा, अनुराधा नयन, गुंजन देवी, सीमा गुप्ता, डॉ मुमताज रूही, बबीता देवी, मधुबाला देवी व प्रीति वर्मा समेत कई महिला कांग्रेस नेत्री उपस्थित थीं.