दुल्हिनबाजार सं / पेज 6
सर्वे कराने का निर्णय दुल्हिनबाजार. रविवार को दुल्हिनबाजार में माले की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया. बैठक में डोर -टू -डोर जाकर गांव में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. माले ने गरीबों को अधिकार दिलानेवाले आंदोलन को धारदार बनाने के लिए तीन लाख सदस्यों की भरती करेगी. बैठक […]
सर्वे कराने का निर्णय दुल्हिनबाजार. रविवार को दुल्हिनबाजार में माले की दो दिवसीय बैठक का समापन हो गया. बैठक में डोर -टू -डोर जाकर गांव में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. माले ने गरीबों को अधिकार दिलानेवाले आंदोलन को धारदार बनाने के लिए तीन लाख सदस्यों की भरती करेगी. बैठक का नेतृत्व गोपाल रविदास कर रहे थे. मौके पर मुखिया विद्यानंद बिहारी, आशा देवी, अमरसेन दास, मंगल यादव, माधुरी देवी, लाला वर्मा आदि मौजूद थे.