पीएमसीएच परिसर में लगेगी दलालों की तसवीर, दर्ज होगी एफआइआर,सं
– मार्च से शुरू होगा कामसंवाददाता,पटनापीएमसीएच प्रशासन ने अस्पताल परिसर में सक्रिय दलालों की सूची टांगने का निर्देश जारी किया है. मार्च से इस दिशा में काम शुरू होगा. चेतावनी के बावजूद यदि दलाल सक्रिय दिखे,तो सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेवार माना जायेगा. पूर्व में भी पकड़े गये दलालों पर एफआइआर हुई थी. अधिकारियों को देख दलाल […]
– मार्च से शुरू होगा कामसंवाददाता,पटनापीएमसीएच प्रशासन ने अस्पताल परिसर में सक्रिय दलालों की सूची टांगने का निर्देश जारी किया है. मार्च से इस दिशा में काम शुरू होगा. चेतावनी के बावजूद यदि दलाल सक्रिय दिखे,तो सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेवार माना जायेगा. पूर्व में भी पकड़े गये दलालों पर एफआइआर हुई थी. अधिकारियों को देख दलाल खिसक जाते हैं. उनके जाने के बाद वे फिर से सक्रिय हो जाते हैं. तसवीर लगे होने से मरीजों को दलालों को पहचानने में सुविधा होगी. निजी एंबुलेंस को भी परिसर से बाहर करने का पूर्व में निर्देश दिया गया था. सुरक्षाकर्मियों को निर्देश है कि एंबुलेंस से मरीज को उतारते ही उन्हें बाहर कर दिया जाये. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि पकड़े गये दलालों की तसवीर परिसर में टांग दी जायेगी. इससे मरीजों को जानकारी मिल जायेगी. एंबुलेंस को भी परिसर से बाहर निकाला जा रहा है.