जब तक विषमता, तब तक समाजवादियों की लड़ाई : रघुवंश-सं

‘लोकतंत्र की चुनौतियां व समाजवादी विकल्प’ पर संगोष्ठीसंवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक समान समाज नहीं होगा, तब तक समाजवादियों की लड़ाई जारी रहेगी. लोहिया ने कहा था कि आदर्श समाज में आर्थिक विषमता नहीं होनी चाहिए. श्री सिंह रविवार को समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

‘लोकतंत्र की चुनौतियां व समाजवादी विकल्प’ पर संगोष्ठीसंवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक समान समाज नहीं होगा, तब तक समाजवादियों की लड़ाई जारी रहेगी. लोहिया ने कहा था कि आदर्श समाज में आर्थिक विषमता नहीं होनी चाहिए. श्री सिंह रविवार को समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता प्रो विनोदानंद सिंह स्मृति समारोह सह समाजवादी समागम द्वारा ‘लोकतंत्र की चुनौतियां व समाजवादी विकल्प’ पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में भूमि अधिग्रहण को लेकर आयोग की सिफारिश की गयी, उसे लोकसभा से पारित किया गया, लेकिन राज्यसभा से पारित नहीं हो सका था. वर्तमान केंद्र सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है, वह प्रो- कॉरपोरेट है. इसमें किसानों को लाभ नहीं होनेवाला है, बल्कि उद्योगपतियों का ही लाभ होगा. वर्तमान समय में कॉरपोरेट सभी जगहों पर हावी हो गया है, जिसमें आमलोगों की कल्याण हो ही नहीं सकता है. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के निदेशक डीएम दिवाकर ने कहा कि शिक्षा की पद्धति ही गलत है. शिक्षा देनेवाली संस्था उत्पादन बेच रहा है. आज योग्यता कोई मतलब नहीं रखता है, बल्कि प्रमाणपत्र हावी हो गया है. संगोष्ठी का संचालन मनहर गुंजन व रघुपति ने किया. इस मौके पर पन्न लाल सुराणा, इंदिरा रमण उपाध्याय, राम बचन राय और राजेश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version