नीतीश ने दलित का किया अपमान, खुले हैं ऑप्शन : वृशिण पटेल
संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि बहुमत मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ है. विधानसभा में यह हम लोग सिद्ध करेंगे. जदयू के अलावा राजद के कई विधायक भी संपर्क में हैं. ऑप्शन भी खुले हुए हैं. विधानसभा भंग भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जानना चाहते […]
संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि बहुमत मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ है. विधानसभा में यह हम लोग सिद्ध करेंगे. जदयू के अलावा राजद के कई विधायक भी संपर्क में हैं. ऑप्शन भी खुले हुए हैं. विधानसभा भंग भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जानना चाहते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री को हटाना क्यों चाहते थे? जब हटाना ही था तो बनाया ही क्यों था? दलित-पिछड़ा की बात कहने वाले दलित का अपमान किया है. बिहार की जनता इस पर अचंभित है. विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. असली परीक्षा जनता के बीच होगी.