profilePicture

बिहार में नयी फोटो पत्रकारिता के सूत्रधार थे केएम : धन्वा,सं

संवाददाता,पटनाकृष्ण मुरारी किशन ने बिहार में नयी फोटो पत्रकारिता की शुरुआत की. किशन के डार्क रूम में सत्ता के अंत:लोक तथा सत्ता परिवर्तन दोनों की तसवीरें थीं. उक्त बातें कवि आलोक धन्वा ने रंगकर्मियों-कलाकारों के साझा मंच ‘ हिंसा के विरुद्घ संस्कृतिकर्मी ‘ द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में कहीं. सभा में बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटनाकृष्ण मुरारी किशन ने बिहार में नयी फोटो पत्रकारिता की शुरुआत की. किशन के डार्क रूम में सत्ता के अंत:लोक तथा सत्ता परिवर्तन दोनों की तसवीरें थीं. उक्त बातें कवि आलोक धन्वा ने रंगकर्मियों-कलाकारों के साझा मंच ‘ हिंसा के विरुद्घ संस्कृतिकर्मी ‘ द्वारा प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में कहीं. सभा में बड़ी संख्या में रंगकर्मी,पत्रकार,छायाकार,साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. श्रद्घांजलि सभा को पत्रकार निवेदिता झा,कार्टूनिस्ट पवन, छायाकार संजय कुमार, नागेंद्र, आफताब अहमद,गोलू, युवा पत्रकार पुष्पराज, प्रो संतोष कुमार, छायाकार आजाद, प्रगतिशील लेखक संघ के राज कुमार शाही, भाकपा-माले के परवेज, एसयूसीआइ के राज कुमार चौधरी, आइसा नेता मुख्तार, एआइडीएसओ के अनिल, साहित्यकार अरुण शार्दूल, वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश कुमार हज्जू व रविराज पटेल ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version