प्रभात फॉलोअप – ट्रेन में चोरी के गहने को सिटी में देता था गलाने को- कई बार एसी कोच में विदेश महिला का पर्स किया था पार- एटीएम के सहारे पुलिस यात्री तक पहुंचने की कर रही कोशिशसंवाददाता, पटनापटना में भी चोरी का सोना गलाने का काम होता है. इस बात का खुलासा पटना जीआरपी में बंद अपराधी बबूल ने किया. दरअसल रविवार को जब जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह ट्रेन में चोरी का सोना पटना सिटी के एक व्यावसासिक दुकान पर बेचता था. जहां पर हल्के दाम में लिया गये सोने को गला कर नया सोना बनाया जाता है. बबूल ने कहा कि इसके बदले में उसको अच्छे दाम भी मिलता था. बबलू ने कहा कि वह अब तक करीब सात लाख रुपये का सोना व्यापारी को दे चुका है. बातचीत में उसने यह भी स्वीकार किया है कि चलती ट्रेन में पार्सल का सामान भी चोरी करते थे. लेबर मिस्त्री नाम से चला रहे इस गिरोह के बारे में उसने बताया कि इस गैंग में कुल 13 लोग शामिल हैं. जो चलती ट्रेन में पार्सल का सामन और यात्रियों के सामान चोरी करते थे. इतना ही नहीं उसने एक बार विदेशी महिला का भी सामान चोरी किया था. उस पर्स में 10 हजार रुपये, क्रेडिट कार्ड और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.एटीएम दिलायेगा यात्री का सामान जीआरपी इंस्पेक्टर संजय पांडे ने कहा कि बैग में मौजूद एटीएम कार्ड को इलाहाबाद बैंक में भेज दिया गया है. जहां बैंक एटीएम के निजी कोड से संबंधित यात्री की पहचान कर रही है. पहचान के बाद यात्री को पटना बुला कर उसका सामान दे दिया जायेगा. पांडे ने कहा कि फिलहाल बैग को माल खाने में रखा गया है. वहीं आरोपी बबलू को एक्ट के अनुसार जेल भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
पटना में होता है सोना गलाने का काम, चोर ने किया खुलासा
प्रभात फॉलोअप – ट्रेन में चोरी के गहने को सिटी में देता था गलाने को- कई बार एसी कोच में विदेश महिला का पर्स किया था पार- एटीएम के सहारे पुलिस यात्री तक पहुंचने की कर रही कोशिशसंवाददाता, पटनापटना में भी चोरी का सोना गलाने का काम होता है. इस बात का खुलासा पटना जीआरपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement