नीतीश के आवास पर बनती रही रणनीति
पटना: नीतीश कुमार के 7,सकरुलर रोड स्थित आवास पर रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक नेताओं का आना-जाना लगा रहा. जदयू के विधायक,विधान पार्षदों के अलावा राजद, कांग्रेस, सीपीआइ व निर्दलीय विधायक भी पहुंचे. पूर्व मंत्री बीमा भारती व विधायक सुनीता सिंह को धमकी देने के मामले पर जदयू के विधायक व विधान […]
पटना: नीतीश कुमार के 7,सकरुलर रोड स्थित आवास पर रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक नेताओं का आना-जाना लगा रहा. जदयू के विधायक,विधान पार्षदों के अलावा राजद, कांग्रेस, सीपीआइ व निर्दलीय विधायक भी पहुंचे. पूर्व मंत्री बीमा भारती व विधायक सुनीता सिंह को धमकी देने के मामले पर जदयू के विधायक व विधान पार्षद आक्रोशित भी नजर आये.
विधायक व विधान पार्षदों को सोमवार को पटना में ही कैंप करने का निर्देश भी दिया गया. कहा गया कि अगर जरूरत पड़ेगी, तो राजभवन में परेड भी कराया जा सकता है. इसलिए जब नेता राज्यपाल से मिलने जायें,तो सदस्य राजभवन के बाहर ही रहें. इधर,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव होटल चाणक्य में पार्टी नेताओं से मिलते रहे. उनसे मिलने वालों में पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, संजय गांधी, विधायक सतीश यादव व श्रवण कुमार समेत कई विधायक व पार्षद पहुंचे. हालांकि उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी. सुबह साढ़े दस बजते-बजते जदयू के नेताओं का नीतीश के श्हां आना शुरू हो गया. सभी नेता अपने लेटर पैड पर नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाने का समर्थन पत्र भी लेकर पहुंचे. पौने एक बजे ये नेता राजभवन गये और समर्थन पत्र सौंपा.
आक्रोशित थे विधायक-विधान पार्षद
विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री बीमा भारती और विधायक सुनीता सिंह को धमकी देने पर विधायक और विधान पार्षद आक्रोशित थे. सभी ने नीतीश कुमार पर इसमें हस्तक्षेप करने को कहा. बीमा भारती ने खुद और सुनीता सिंह के पति रणधीर सिंह ने पूरी आपबीती बतायी. इस पर नीतीश कुमार ने सभी को धैर्य और संयम बरतने को कहा है. उन्होंने कहा सोमवार को राज्यपाल आ रहे हैं. एक-दो दिन में सब कुछ नियंत्रण में हो जायेगा.
दो शादी समारोह में गये नीतीश कुमार
नीतीश कुमार देर शाम राजधानी में दो शादी समारोह में शामिल हुए. मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी की बेटी की शादी में छज्जूबाग स्थित उनके आवास पर गये और वर-वधु को शुभकामनाएं दी. नीतीश कुमार के अलावा शादी समारोह में जदयू के अधिकतर विधायक व विधान पार्षद भी पहुंचे थे. इनके अलावा राजद-कांग्रेस के नेता भी नजर आये. नीतीश कुमार आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के कुलपति उदय कांत मिश्र की बेटी की शादी में भी शामिल हुए. यहां उनके साथ कई वरीय मंत्री भी थे.