डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरवाने की सजा, इंडेन ने सिलिंडर की सप्लाइ रोकी

पटना: डीबीटीएल योजना से अधिक-से-अधिक लोगों को जोड़ने के चक्कर में इंडेन मनमानी पर उतर आयी है. जिन गैस एजेंसियों ने 50 प्रतिशत से कम ग्राहकों को डीबीटीएल से जोड़ा है, उन्हें इंडेन ने सब्सिडीवाले सिलिंडर की सप्लाइ बंद कर दी है. शहर की एक गैस एजेंसी के कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:50 AM
पटना: डीबीटीएल योजना से अधिक-से-अधिक लोगों को जोड़ने के चक्कर में इंडेन मनमानी पर उतर आयी है. जिन गैस एजेंसियों ने 50 प्रतिशत से कम ग्राहकों को डीबीटीएल से जोड़ा है, उन्हें इंडेन ने सब्सिडीवाले सिलिंडर की सप्लाइ बंद कर दी है. शहर की एक गैस एजेंसी के कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हम क्या करें. कुल ग्राहकों का 50 प्रतिशत डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरे होने पर सब्सिडीवाली गैस नहीं दी जा रही है.

इधर, गैस नहीं मिलने पर एजेंसियों में हर दिन ग्राहकों से तू-तू, मैं-मैं हो रही है. ग्राहकों का कहना है कि जब 31 मार्च तक का समय है, तो फिर सब्सिडीवाली गैस क्यों नहीं दी जा रही है. स्थिति यह है कि कई एजेंसियों ने 19 जनवरी को हुई बुकिंग की डिलिवरी रविवार को की. यानी 20 दिन बाद उपभोक्ता को गैस दी. मजबूरन एजेंसी के कर्मचारी ग्राहकों से सीधा कह रहे हैं, सब्सिडीवाली गैस ही नहीं है. जल्द फॉर्म भरें. इंडेन ने अपने एजेंसियों को भेजे निर्देश में कहा है कि 28 फरवरी तक 80 प्रतिशत ग्राहकों को डीबीटीएल से जोड़ लें. जबकि पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रलय का निर्देश है कि डीबीटीएल से गैस उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए, जो भी संभव हो, वह कदम उठायें.

एचपी बीपीएल परिवारों को देगा कनेक्शन
इंडेन के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ने भी बीपीएल कनेक्शन की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ताओं को ऐसे कनेक्शन पर 1,600 रुपये की छूट मिलेगी. बीपीएल परिवारों को यह छूटवाला नया कनेक्शन 31 मार्च तक मिलेगा. एजेंसी में आवेदन के साथ बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी. इसके बाद एजेंसी इसे ब्लॉक में जांच के लिए भेजेगी. जांच में सही पाये जाने पर एजेंसी कंपनी के पास कनेक्शन जारी करने के लिए अनुरोध करेगी. कंपनी से अनुमति मिलते ही नया कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा. बीपीएल परिवारों को 31 मार्च तक सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन 800 रुपये में मिलेगा. यह कनेक्शन सभी गैस एजेंसियों में मिलेगा. अगर किसी बीपीएल परिवार को दूसरा सिलिंडर चाहिए, तो इसके लिए उसे पूरा सिक्यूरिटी डिपोजिट यानी 1450 रुपये देना होगा. कनेक्शन के लिए बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी, केवाइसी फॉर्म के साथ तीन पासपोर्ट फोटो देना होगा. नये कनेक्शन में ब्लूबुक 50 रुपये, पाइप 170, प्रशासनिक शुल्क 50 रुपये, चूल्हा नहीं लेने पर 250 रुपये हॉट प्लेट इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा.

Next Article

Exit mobile version