एनडीए गंठबंधन के पक्ष में करें काम: चिराग
बिक्रमगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित बिक्रमगंज (कार्यालय). शहर के राजीव गांधी मैदान में लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने व एनडीए गंठबंधन के पक्ष में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शिक्षा, […]
बिक्रमगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित बिक्रमगंज (कार्यालय). शहर के राजीव गांधी मैदान में लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने व एनडीए गंठबंधन के पक्ष में काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी चिंता बिहार सरकार को नहीं है. चिंता है तो केवल कुरसी बचाने की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुरसी से दूर नहीं रह सकते हैं. पुन: मुख्यमंत्री की कुरसी पर काबिज होने के लिए उन्होंने जीतनराम मांझी को अपमानित किया है. यह अपमान कमजोर वर्ग के लोगों का है. उन्होंने कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत युवा है. लेकिन, इनके लिए कोई संगठन नहीं है.