महिला पर हमला, सिर में फंसा गंड़ासा
भागलपुर . गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के लठैता गांव में रविवार की रात एक महिला पर अपराधियों ने गंड़ासे से हमला कर दिया. गंड़ासा महिला के सिर में फंस गया. पड़ोसियों ने जख्मी बीबी मुन्नी खातून (45) को उसी अवस्था में गोड्डा से भागलपुर के जेएलएनएमसीएच पहंुचाया. महिला के सिर पर दाहिने कनपटी […]
भागलपुर . गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के लठैता गांव में रविवार की रात एक महिला पर अपराधियों ने गंड़ासे से हमला कर दिया. गंड़ासा महिला के सिर में फंस गया. पड़ोसियों ने जख्मी बीबी मुन्नी खातून (45) को उसी अवस्था में गोड्डा से भागलपुर के जेएलएनएमसीएच पहंुचाया. महिला के सिर पर दाहिने कनपटी के ऊपर गंड़ासा पूरी तरह से धंस गया है. चिकित्सक ने तुरंत महिला को भागलपुर से पटना रेफर कर दिया. झाझा-पटना मेमू ट्रेन जसीडीह तक जायेगीझाझा. 63208 डाउन पटना-झाझा मेमू पैसेंजर का जसीडीह तक विस्तारीकरण किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि आगामी 12 फरवरी से 63208 डाउन पटना-झाझा मेमू पैसेंजर जसीडीह स्टेशन तक जायेगी. उक्त ट्रेन झाझा में दिन के 2:53 बजे पहुंचेगी और 2:55 में जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी. कटिहार में जिप अध्यक्ष पर हमला, कार्यालय में भाग बचायी जान कटिहार. जिला पर्षद अध्यक्ष अंजलि देवी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. यही नहीं, हमलावरों ने उनके गार्ड के साथ जम कर मारपीट की. इस दौरान हमलावरों ने उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी प्रकार जिप अध्यक्ष अपनी जान बचा कर अपने कार्यालय में शरण ली और घटना की सूचना सहायक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व चार आरोपितों में दो को गिरफ्तार कर लिया.