मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा की, कहा-सं

किसी को अनधिकृत रूप से सुरक्षा गार्ड मिला हो, तो वापस लें संवाददाता, पटनाराजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार की शाम राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, डीजीपी पीके ठाकुर सहित अन्य वरीय अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

किसी को अनधिकृत रूप से सुरक्षा गार्ड मिला हो, तो वापस लें संवाददाता, पटनाराजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार की शाम राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, डीजीपी पीके ठाकुर सहित अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने अपराध नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के मामले में किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि किसी मामले में अनधिकृत रूप से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया हो, तो तत्काल उसे वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित गति से अनुसंधान करने, लंबित वारंट के कार्यान्वयन अभियान में तेजी लाने और मामलों के त्वरित ट्रायल हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अपराध को बढ़ावा देनेवाले तत्वों पर फोकस कर कार्रवाई करने और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पुन: दोहराया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था निर्धारण में जो पदाधिकारी कोताही बरतें, उन्हें चिह्नित कर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाये. मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षकों एवं जिलाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण संबंधी समीक्षा निकट भविष्य में पुन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत हो, इस हेतु अग्रिम तैयारी की जाये.

Next Article

Exit mobile version