वेलेंटाइन डे के मौसम में तनिष्क की बेहतरीन पेशकश, विज्ञापन
पटना. तनिष्क ने सॉलिटेयर्स और डायमंड्स की बेहतरीन रेंज पेश कर प्यार मोहब्बत के मौसम को और खास बनाया है. चकाचौंध से भरपूर इन बेशकीमती नगों को यलो और व्हाइट गोल्ड में क्लासिक तथा आधुनिक डिजाइनों में इस अंदाज में गढ़ा गया है कि ये प्यार और साथ के अहसास का बयान करते जान पड़ते […]
पटना. तनिष्क ने सॉलिटेयर्स और डायमंड्स की बेहतरीन रेंज पेश कर प्यार मोहब्बत के मौसम को और खास बनाया है. चकाचौंध से भरपूर इन बेशकीमती नगों को यलो और व्हाइट गोल्ड में क्लासिक तथा आधुनिक डिजाइनों में इस अंदाज में गढ़ा गया है कि ये प्यार और साथ के अहसास का बयान करते जान पड़ते हैं. स्टाइलिश और दमकदार इयररिंग , पैंडेंट तथा रिंग्स में से मन मुताबिक गहनों का चुनाव कर आप इस मौसम को और खास बना सकते हैं. एक मार्च तक हीरों के गहनों की पूरी रेंज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी गयी है.