बस की टक्कर से वीमेंस कॉलेज के सामने बस स्टापेज को शेड गिरा, सड़क जाम
-फोटो हैसंवाददाता, पटना बेली रोड पर सोमवार की दोपहर जेडी वीमेंस कॉलेज के सामने बने बस स्टॉपेज का शेड बस की टक्कर लगने के बाद ध्वस्त हो गया. शेड सड़क के बीच गिर गया जिससे मार्ग बाधित हो गया. इसको लेकर बेली रोड पर लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ा. दोपहर 12 बजे […]
-फोटो हैसंवाददाता, पटना बेली रोड पर सोमवार की दोपहर जेडी वीमेंस कॉलेज के सामने बने बस स्टॉपेज का शेड बस की टक्कर लगने के बाद ध्वस्त हो गया. शेड सड़क के बीच गिर गया जिससे मार्ग बाधित हो गया. इसको लेकर बेली रोड पर लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ा. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बड़े वाहन जाम में फं से रहे. काफी देर बाद मलवा हटाया गया तब जाकर रास्ता खुल सका. वहीं इसी स्थान पर चल रहे पुल निर्माण के कारण भी सड़क के किनारे बालू सीमेंट गिराया गया है. इससे भी लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें हुई.