बेघरों को घर दिलाने की मांग को लेकर समता सैनिक दल का धरना
संवाददाता, पटनाग्रामीण क्षेत्र के बेघरों को चार डिसमिल जमीन एवं शहरी क्षेत्र के बेघरों को पक्का मकान देने की योजना को पूरी तरह से लागू करने की मांग को लेकर समता सैनिक दल ने सोमवार को आर ब्लॉक पर धरना दिया. धरना स्थल पर मौजूद दल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने बताया कि […]
संवाददाता, पटनाग्रामीण क्षेत्र के बेघरों को चार डिसमिल जमीन एवं शहरी क्षेत्र के बेघरों को पक्का मकान देने की योजना को पूरी तरह से लागू करने की मांग को लेकर समता सैनिक दल ने सोमवार को आर ब्लॉक पर धरना दिया. धरना स्थल पर मौजूद दल के राष्ट्रीय महासचिव श्रीनाथ सिंह बौद्ध ने बताया कि नौकरशाहों की अड़ंगेबाजी के चलते यह योजना मात्र खानापूर्ति बन कर रह गयी है. सरकारी कागजों में लाखों लोगों को पर्चा उपलब्ध कराया गया, किंतु वास्तविक में किसी को दखल कब्जा नहीं मिला. शहरी क्षेत्र में पटना के पास 16 प्रोजेक्ट में मात्र तीन प्रोजेक्ट का कार्य हुआ शेष रद्द हो गया. उन्होंने सीएम सचिवालय को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बिना भेदभाव मकान उपलब्ध नहीं कराया गया तो पूरे राज्य में आंदोलन खड़ा किया जायेगा. इस मौके पर राम इश्वर देव, मो सोहैल अहम, संतोष कुमार, राजीव नयन सिन्हा, प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.