सीयूबी में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

शतरंज, कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) के पटना कैंपस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेल का आयोजन किया गया. सीयूबी के गेम्स एंड स्पोर्ट्स समिति की मेंबर और सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर फिरदौस फातिमा रिजवी ने बताया कि छात्रों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:03 PM

शतरंज, कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) के पटना कैंपस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेल का आयोजन किया गया. सीयूबी के गेम्स एंड स्पोर्ट्स समिति की मेंबर और सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर फिरदौस फातिमा रिजवी ने बताया कि छात्रों व छात्राओं के लिए पुरुष व महिला वर्ग में शतरंज व कैरम जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग कैरम में एमएससी स्टेटिस्टिक्स (सेकेंड सेमेस्टर) के स्टूडेंट कुमार सौरभ ने एमएससी लाइफ साइंस (फोर्थ सेमेस्टर) के अमरजीत कुमार को हरा कर फाइनल में जीत दर्ज किया वहीं महिला वर्ग में एमएससी इनवायरमेंटल साइंस (सेकेंड सेमेस्टर) की स्टूडेंट्स प्रियंका कुमारी ने एमएससी मैथेमेटिक्स (फोर्थ सेमेस्टर) की चांदनी कुमारी को हराया. शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुमार सौरभ एमएससी स्टेटिस्टिक्स (सेकेंड सेमेस्टर) ने एमए डेवलपमेंट स्टडीज (सेकेंड सेमेस्टर) के कुमार सौरभ को पराजित किया. जबकि महिला वर्ग में एमए डेवलपमेंट स्टडीज (फोर्थ सेमेस्टर) की कुमारी कोमल ने एमएससी लाइफ साइंस (सेकेंड सेमेस्टर) की मोनालिसा पर जीत दर्ज किया. खिलाडि़यों व दर्शकों के उत्साह को देख कर डॉक्टर रिजवी ने संतोष जताते हुए कहा कि के इन दोनों खेलों को आयोजन काफी सफल रहा. उन्होंने कहा कि जीत दर्ज करने वाले स्टूडेंट्स को खास मौके पर विवि द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version