स्लो रही एमआइ4 की पहली सेल

फ्लिपकार्ट पर पहली फ्लैश सेल में श्याओमी एमआइ4 की 25000 यूनिट्स 15 सेकेंड में बिक गयीं. मंगलवार दो बजे शुरू हुई इस सेल में श्याओमी ने अपने पिछले साल का फ्लैगशिप फोन एमआइ 4 भारत में उतारा था. श्याओमी के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस-प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 5:03 PM

फ्लिपकार्ट पर पहली फ्लैश सेल में श्याओमी एमआइ4 की 25000 यूनिट्स 15 सेकेंड में बिक गयीं. मंगलवार दो बजे शुरू हुई इस सेल में श्याओमी ने अपने पिछले साल का फ्लैगशिप फोन एमआइ 4 भारत में उतारा था. श्याओमी के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के वाइस-प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार को ही श्याओमी के भारत के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में कन्फर्म किया था कि इस सेल के लिए एमआइ 4 की 25000 यूनिट्स रखी जायेंगी. मनु ने यह भी बताया था कि इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर 3,50,000 लोगों ने रजिस्टर किया था. एमआइ हैंडसेट्स के लिए बने फ्लिपकार्ट पेज पर जानकारी दी गयी कि अगली फ्लैश सेल 17 फरवरी को होगी. अगर पिछली सेल्स से तुलना की जाए, तो एमआइ4 की पहली फ्लैश सेल श्याओमी के दूसरे हैंडसेट्स की पहली सेल जैसी खास नहीं रही. श्याओमी ने सोमवार को अपना 64 जीबी वेरियंट भी भारत में उतारने की घोषणा कर दी. एमआइ4 का 64 जीबी वेरियंट 24 फरवरी को बाजार में उतारा जायेगा. इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है. श्याओमी एमआइ4 के 16 जीबी वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है. 64 जीबी वेरियंट में 4जी एलटीइ कनेक्टिविटी नहीं है और यह सिर्फ सफेद रंग में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version