छात्र से मोबाइल व पैसे छीना
पटना. बहादुरपुर थाने के बाजार समिति इलाके में छात्र मुकेश कुमार से स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मोबाइल फोन व एक हजार नकद छीन लिया. वह बहादुरपुर थाने के ही शिवशक्ति नगर का रहनेवाला है. कोचिंग से लौटने के क्रम में उसके साथ यह घटना हुई. मुकेश ने इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा को जानकारी […]
पटना. बहादुरपुर थाने के बाजार समिति इलाके में छात्र मुकेश कुमार से स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मोबाइल फोन व एक हजार नकद छीन लिया. वह बहादुरपुर थाने के ही शिवशक्ति नगर का रहनेवाला है. कोचिंग से लौटने के क्रम में उसके साथ यह घटना हुई. मुकेश ने इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा को जानकारी दी और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. उसने एसएसपी को बताया कि कुंदन गिरोह के अपराधियों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया. मुकेश ने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने एसएसपी को जानकारी दी है.