11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर की खबर / पेज 6

जमीन विवाद में गिरफ्तारबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने धनरूआ थाने के राम बिगहा गांव निवासी राजनंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये राजनंदन सिंह का ससुराल चंपापुर में है. ससुरालवालों द्वारा उसे जमीन दी गयी थी. जमीन को […]

जमीन विवाद में गिरफ्तारबख्तियारपुर . थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने धनरूआ थाने के राम बिगहा गांव निवासी राजनंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये राजनंदन सिंह का ससुराल चंपापुर में है. ससुरालवालों द्वारा उसे जमीन दी गयी थी. जमीन को लेकर बगल के बालकृष्ण से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये. इसके बाद बालकृष्ण द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने राजनंदन को गिरफ्तार कर लिया.किसान हत्याकांड में चार नामजदबख्तियारपुर . सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी किसान कारु यादव उर्फ जयप्रकाश यादव हत्याकांड में चार लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में रुदल राय, नीतीश राय, धनराज राय व राम ध्यान सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, चार अन्य अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जानकारी हो कि रुदल, नीतीश व धनराज तीनों सगे भाई हैं. इनके पिता सोने लाल की हत्या के मामले में कारु यादव आरोपित था. रामध्यान राय स्व. सोने लाल का दामाद बताया जाता है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें