परिणाम चौंकानेवाला : शैबाल गुप्ता
पटना. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार सफलता के लिए अरविंद केजरीवाल बधाई के पात्र हैं. यह परिणाम चौंकानेवाला है. सभी राजनीतिक दल इसके बाद आम आदमी को फोकस में रख चुनावी मैदान में जाने की सोचेंगे. महलों में रहनेवाले या बड़े कॉरपोरेट हाउस की चिंता की जगह आम आदमी की जरूरतों की बात […]
पटना. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार सफलता के लिए अरविंद केजरीवाल बधाई के पात्र हैं. यह परिणाम चौंकानेवाला है. सभी राजनीतिक दल इसके बाद आम आदमी को फोकस में रख चुनावी मैदान में जाने की सोचेंगे. महलों में रहनेवाले या बड़े कॉरपोरेट हाउस की चिंता की जगह आम आदमी की जरूरतों की बात करनेवाली पार्टी पर जनता का भरोसा होगा. दिल्ली के चुनाव ने यह साबित कर दिया कि राजनेताओं को भी अपने ड्रेस डिजाइनर और वार्ड रोब इंचार्ज के बारे में ध्यान रखना होगा. कोई कारण नहीं था कि मोहन दास करमचंद गांधी जैसे बैरिस्टर ने लंगोट जैसे कम कपड़ों में राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व किया. गांधी का यह चरित्र आम आदमी के लोगों में रच-बस गया और लोग उनके साथ हुए. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पूर्व के जमींदारों की तरह हैट लगानेवाले, कीमती सूट पहननेवाले और विदेशी वेशभूषावाले नेता भारत की जनता का दिल नहीं जीत सकते. यह बहुत मजेदार बात है कि गरीब, हासिये पर रहे लोग, जिनमें बहुत कुछ करने की महत्वाकांक्षा है, गांधी टोपी पहन कर दिल्ली में जनता का विश्वास पाया है और इतिहास बनाया है.