आठ मंत्रियों में बंटे 20 के विभाग

संवाददाता.पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा देनेवाले 20 मंत्रियों के विभाग अपने आठ मंत्रियों के बीच बांट दिये. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने इसकी सहमति दे दी. इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. संबंधित मंत्रियों ने अपने अतिरिक्त प्रभारवाले विभागों में योगदान भी कर लिया. वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

संवाददाता.पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा देनेवाले 20 मंत्रियों के विभाग अपने आठ मंत्रियों के बीच बांट दिये. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने इसकी सहमति दे दी. इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. संबंधित मंत्रियों ने अपने अतिरिक्त प्रभारवाले विभागों में योगदान भी कर लिया. वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग को मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखा है. मंत्रियों को मिले अतिरिक्त विभागजीतन राम मांझी : मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यकर, भवन निर्माण, जल संसाधन, पर्यावरण, स्वास्थ्य, गन्ना उद्योग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभागनरेंद्र सिंह : खाद्य एवं उपभोक्ता, निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेधवृशिण पटेल : परिवहन, संसदीय कार्यडॉ भीम सिंह : ग्रामीण कार्य, पथ निर्माणशाहिद अली खां : अल्पसंख्यक कल्याण, लघु जल संसाधन नीतीश मिश्र : राजस्व एवं भूमि सुधार, पंचायती राजविनय बिहारी : सहकारिता, पर्यटनसम्राट चौधरी : योजना एवं विकास,खान भूतत्वमहाचंद्र प्रसाद सिंह : समाज कल्याण, श्रम संसाधन

Next Article

Exit mobile version