कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

पटना. पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इसे जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर रोजाना काम चल रहा है. बुधवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से नौ फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. इससे दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू-नौ फीडर 10 से 6 बजे तक : जमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

पटना. पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इसे जून में पूरा किया जाना है. इसको लेकर रोजाना काम चल रहा है. बुधवार को मेंटेनेंस कार्य की वजह से नौ फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. इससे दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू-नौ फीडर 10 से 6 बजे तक : जमाल रोड, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, दूरदर्शन भवन, छज्जूबाग, गोरिया मठ.खगौल-एक फीडर 11 से 5 बजे तक : एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, नेहरू नगर.मीठापुर फीडर 11 से 3 बजे तक : पूर्णेंद्रपुर, मीठापुर मार्केट, छपरा कॉलोनी, कान्नू लाल रोड, गोरिया मठ, लक्ष्मी मार्केट, मीठापुर बी एरिया. रेलवे फीडर 11 से 3 बजे तक : स्टेशन रोड, गोरिया टोली, सीडीए बिल्डिंग, महाराजा कॉम्प्लेक्स.गर्दनीबाग इस्ट फीडर 10 से 6 बजे तक : कच्ची तालाब, यारपुर, गर्दनीबाग रोड नंबर 4, 5, 15, 16 व 18.बीसी रोड फीडर 11 से 4 बजे तक: चिल्ड्रेन पार्क, बीसी रोड, बोरिंग रोड चौराहा, अनिसाबाद फीडर 10 से 1 बजे तक : मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, अनिसाबाद, पहाड़पुर, आनंद विहार, खगौल रोड.एसके नगर फीडर 11 से 3 बजे तक : श्रीकृष्णा नगर, किदवईपुरी, आइएएस कॉलोनी, चकारम, दूजरा. एजी कॉलोनी फीडर 11 से 4 बजे तक : एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, जयप्रकाश नगर.

Next Article

Exit mobile version