सीएनएलयू में आयोजित हुआ डिबेट
छह टीमों ने किया पार्टिसिपेटकई मुद्दों पर आयोजित हुआ डिबेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में मंगलवार को डिबेट का आयोजन किया गया. ‘कॉनफ्लूएंस’ के नाम से एक दिन के लिए आयोजित इस डिबेट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें सीआइएमपी से दो, सेंट जोसेफ स्कूल से दो और सीएनएलयू से चार […]
छह टीमों ने किया पार्टिसिपेटकई मुद्दों पर आयोजित हुआ डिबेटलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में मंगलवार को डिबेट का आयोजन किया गया. ‘कॉनफ्लूएंस’ के नाम से एक दिन के लिए आयोजित इस डिबेट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें सीआइएमपी से दो, सेंट जोसेफ स्कूल से दो और सीएनएलयू से चार टीम ने पार्टिसिपेट किया. जिसमें से सीआइएमपी के स्टूडेंट सुरभि सिंह, वसीम अख्तर व जेबा बख्तियार को विनर घोषित किया गया जबकि अक्षय कुमार, दिव्या श्रुति और प्रिया श्रीवास्तव को रनर अप चुना गया. सेंट जोसेफ स्कूल की समृद्धि को बेस्ट स्पीकर अवॉर्ड दिया गया. ज्ञात हो कि एक टीम में तीन मेंबर शामिल थे. स्व. शिलेश कुमार मिश्रा की याद में आयोजित इस डिबेट की मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट की पूर्व न्यायधीश श्रीमति मृदुला मिश्रा थी. डिबेट की अध्यक्षता सीएनएलयू के वीसी प्रोफेसर ए लक्ष्मीनाथ ने किया. वहीं इसका संचालन विशाखा श्रीवास्तव और मानस पांडेय ने किया. इस डिबेट में कई मुद्दों को शामिल किया गया था. जिसमें ‘क्लास 10 से बोर्ड के एक्जाम को हटा लेना चाहिए’, ‘पार्लियामेंटरी के रिटायरमेंट की उम्र फिक्स हो’ और ‘ इकोनोमिक डेवलपमेंट वी विल प्रायोरिटाइज इकोनॉमिक डेवलपमेंट ओवर इंवायरमेंट प्रोटेक्शन’ जैसे विषय शामिल थे. डिबेट में धन्यवाद ज्ञापन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर (एकेडमिक व डिबेटिंग) डॉक्टर संगीत कुमार ने किया. इस मौके पर संस्थान के सभी फैकल्टी मेंबर और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे.