कपड़ा व्यवसायी से 1.4 लाख की लूट

अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी अतरामचक मोड़ के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजामइंडिका कार में सवार थे तीन अपराधीजांच में जुटी पुलिससंवाददाता, एकंगरसराय (नालंदा)अज्ञात अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से एक लाख चालीस हजार रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के अतरामचक मोड़ के समीप घटी. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी अतरामचक मोड़ के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजामइंडिका कार में सवार थे तीन अपराधीजांच में जुटी पुलिससंवाददाता, एकंगरसराय (नालंदा)अज्ञात अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी से एक लाख चालीस हजार रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के अतरामचक मोड़ के समीप घटी. घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है. बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के पाठक टोली निवासी नीरज कुमार पिकअप वैन से अपनी भाभी के साथ बिहारशरीफ जा रहे थे. जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि एक इंडिका कार पर सवार तीन अपराधियों ने पिकअप वैन को रोक कर नीरज के पास रखी उक्त राशि ले कर भाग गये. घटना के संबंध में पूछे जाने पर एकंगरसराय थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त के अनुसार वह अपने क्षेत्र के चार लोगों के रुपये लेकर कपड़े की खरीदारी करने बिहारशरीफ जा रहे थे. थाना पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर घटना हुई है, उस स्थान का मुआयना किया जा रहा है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version