10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शिक्षिका के पति को स्कूल में किया बंद

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोत्रायण में कुव्यवस्था के खिलाफ उग्र हुए विद्यार्थी व अभिभावक नारदीगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोत्रायण की प्रधान शिक्षिका किरण कुमारी के पति अनिरुद्ध सिंह को विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल के कार्यालय में बंद कर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा […]

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोत्रायण में कुव्यवस्था के खिलाफ उग्र हुए विद्यार्थी व अभिभावक नारदीगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोत्रायण की प्रधान शिक्षिका किरण कुमारी के पति अनिरुद्ध सिंह को विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल के कार्यालय में बंद कर ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा भी किया. करीब चार घंटे तक प्रधान शिक्षिका के पति स्कूल के कार्यालय में बंधक बने रहे. इधर, इसकी खबर मिलते ही प्रधान शिक्षिका विद्यालय पहुंचीं और कार्यालय का ताला खुलवा कर पति को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन, उग्र गांववालों व छात्रों ने उनकी एक भी बात नहीं मानी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एएसआइ राम प्रकाश सिंह सैप जवानों के साथ विद्यालय पहुंचे और ताला खोलने का आग्रह किया. लेकिन, बात नहीं बन पायी. आक्रोशितों ने प्रधान शिक्षिका द्वारा विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को सूचना दी. इसी बीच बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक भी विद्यालय पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद गांववालों व छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद कार्यालय का ताला खुलवा कर प्रधान शिक्षिका के पति को मुक्त कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें