दिल्ली नतीजा राजनीति के लिए नयी दिशा : देवेंद्र प्रसाद यादव,सं
संवाददाता,पटना.पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव का परिणाम भारतीय राजनीति को खामोश क्रांति की ओर ले जा रहा है. जो नयी रोशनी व दीर्घकाल में नयी दिशा प्रदान कर सकती है. भाजपा के अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा कई राज्यों में फतह करते हुए बढ़ा, जिसे दिल्ली की जनता व केजरीवाल […]
संवाददाता,पटना.पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव का परिणाम भारतीय राजनीति को खामोश क्रांति की ओर ले जा रहा है. जो नयी रोशनी व दीर्घकाल में नयी दिशा प्रदान कर सकती है. भाजपा के अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा कई राज्यों में फतह करते हुए बढ़ा, जिसे दिल्ली की जनता व केजरीवाल की टीम ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि बुनियादी समस्याओं को नजर अंदाज करने वाले राजनीति व्यवस्था को अब राजनैतिक शैली बदलनी पड़ेगी. आम जनता अब वैकल्पिक राजनीति की दिशा की ओर चल पड़ी है.