दिल्ली रवाना होने से पहले लंच में जुटे सभी विधायक
संवाददाता, पटनाजदयू के लंच और डिनर डिप्लोमेसी के दौर में मंगलवार को विधायक गौतम सिंह के आवास पर दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया. दिल्ली रवाना होने से पहले जदयू और समर्थित दल के विधायकों ने एक साथ दोपहर का भोजन किया. विधान परिषद में उप सभापति सलिम परवेज ने गौतम सिंह के आवास […]
संवाददाता, पटनाजदयू के लंच और डिनर डिप्लोमेसी के दौर में मंगलवार को विधायक गौतम सिंह के आवास पर दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया. दिल्ली रवाना होने से पहले जदयू और समर्थित दल के विधायकों ने एक साथ दोपहर का भोजन किया. विधान परिषद में उप सभापति सलिम परवेज ने गौतम सिंह के आवास पर भोज का आयोजन किया था. जदयू विधानमंडल दल के नये नेता नीतीश कुमार समेत जदयू, कांग्रेस, सीपीआइ व निर्दलीय विधायकों ने भाग लिया. सभी विधायक पूरे जोश में थे. वजह शाम में दिल्ली जाना था. कई विधायक, तो एक दूसरे पर चुटकी ले रहे थे कि अटैची-बैग तैयार है ना. चार-पांच दिनों का कपड़ा रख लिये हैं ना. जरूरत पड़ेगी तो वहां रहना पड़ेगा. दोपहर के भोज तक राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिला, तो विधायक अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में रहने के मूड में नजर आ रहे थे. साथ ही राजभवन द्वारा शाम तक कोई निर्देश मिल जाने पर यात्रा स्थगित होने की बात कर रहे थे. कई विधायक तो राष्ट्रपति भवन में परेड करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे. नीतीश कुमार ने दोपहर को हल्का भोजन लिया और 20 मिनट रुकने के बाद वहां से निकल गये. मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, निर्दलीय विधायक दुलाल चंद गोस्वामी, विजय चौधरी, पीके शाही, जय कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह व सतीश कुमार समेत अन्य विधायक मौजूद थे.