— कचरा उठाव पर गहरा सकता है संकटसंवाददाता,पटना :नगर निगम में कचरा उठाव पर संकट गहरा सकता है. वजह भाड़े पर लिये गये उपकरण व ईंधन की बकाया राशि है. कचरा उठाव में लगे अधिकतर उपकरण भाड़े पर हैं. पिछले तीन-चार माह से राशि बकाया है. भाड़े पर दिये ट्रैक्टर,हाइवा व जेसीबी वाहनों के मालिक का कहना है कि नगर आयुक्त से बकाया राशि भुगतान के लिए बार-बार आग्रह किया जा रहा है. यदि समय पर भुगतान नहीं हुआ तो वे भुगतान के बाद ही काम करेंगे. इधर,नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से फाइल मांगी है. निगरानी जांच बना कारण निगरानी कोर्ट के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगम में वित्तीय अनियमितता की जांच शुरू कर दी है. इस कारण कोई भी अधिकारी योजना या भुगतान से संबंधित फाइल छूना नहीं चाह रहे हंै. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक दस दिन पहले अपर नगर आयुक्त( सफाई व योजना)थे. बकाया राशि भुगतान के लिए नगर आयुक्त के पास फाइल भी बढ़ी, लेकिन नगर आयुक्त ने हस्ताक्षर नहीं किया. अब शीर्षत कपिल अशोक खुद नगर आयुक्त हैं,तो समीक्षा के लिए संचिका संबंधित शाखा भेज दी है. हालांकि,सोमवार को नगर आयुक्त ने भुगतान से संबंधित फाइल मांगी है ताकि बकाया राशि की भुगतान हो सके और कचरा उठाव प्रभावित नहीं हो.
निगरानी जांच में फंसा सफाई की बकाया राशि का भुगतान,सं
— कचरा उठाव पर गहरा सकता है संकटसंवाददाता,पटना :नगर निगम में कचरा उठाव पर संकट गहरा सकता है. वजह भाड़े पर लिये गये उपकरण व ईंधन की बकाया राशि है. कचरा उठाव में लगे अधिकतर उपकरण भाड़े पर हैं. पिछले तीन-चार माह से राशि बकाया है. भाड़े पर दिये ट्रैक्टर,हाइवा व जेसीबी वाहनों के मालिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement