विद्युतकर्मी के निधन पर शोकसभा
पटना. साउथ बिहार पावर कंपनी में सहायक पद पर कार्यरत प्रभात कुमार पिछले दिनों कार्यालय के समीप ही बाइक के चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में पारस हॉस्पिटल पहुंचा गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, इलाज के दौरान ही श्री कुमार की मृत्यु हो गयी. मंगलवार […]
पटना. साउथ बिहार पावर कंपनी में सहायक पद पर कार्यरत प्रभात कुमार पिछले दिनों कार्यालय के समीप ही बाइक के चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में पारस हॉस्पिटल पहुंचा गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, इलाज के दौरान ही श्री कुमार की मृत्यु हो गयी. मंगलवार को इसकी खबर मिली, तो विद्युतकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. बिहार स्टेट पावर(होल्डिंग) कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया और विद्युतकर्मियों ने पीडि़त परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया.