शशि मोहनका फेको सर्जरी प्रशिक्षक के रूप में नामित,सं
संवाददाता,पटना.विलास नेत्रालय के वरीय फेको सर्जरी कंसल्टेंट डॉ शशि मोहनका (नेत्र रोग) पूर्वी भारत में फेको सर्जरी प्रशिक्षक के रूप में नामित किये गये हैं. स्विट्जरलैंड की ओयरटली फेको सर्जरी मशीन से नेत्र चिकित्सकों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का प्रशिक्षण देंगे. इस संबंध में सूचना डॉ मोहनका को भेजी गयी है. प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ मंगतू […]
संवाददाता,पटना.विलास नेत्रालय के वरीय फेको सर्जरी कंसल्टेंट डॉ शशि मोहनका (नेत्र रोग) पूर्वी भारत में फेको सर्जरी प्रशिक्षक के रूप में नामित किये गये हैं. स्विट्जरलैंड की ओयरटली फेको सर्जरी मशीन से नेत्र चिकित्सकों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का प्रशिक्षण देंगे. इस संबंध में सूचना डॉ मोहनका को भेजी गयी है. प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ मंगतू राम ने बताया कि नयी तकनीक को लेकर बिहार के नेत्र चिकित्सकों को अब फेको विधि से मोतियाबिंद ऑपरेशन का प्रशिक्षण लेने बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. मोहनका पहले भी बिहार,झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेत्र चिकित्सकों को प्रशिक्षण दे चुके हैं.