नये सत्र से बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एजुकेशन,सं

— शिक्षकों की मेरिट की होगी जांचसंवाददाता,पटनाशिक्षा विभाग नये सत्र से स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने की योजना बना रहा है. शिक्षक ों की मेरिट का आकलन स्कूल के बच्चों के रिजल्ट के आधार पर होगा. रिजल्ट के आधार पर स्कूल और शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी. जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब होगा,उन स्कूलों के शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:02 AM

— शिक्षकों की मेरिट की होगी जांचसंवाददाता,पटनाशिक्षा विभाग नये सत्र से स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने की योजना बना रहा है. शिक्षक ों की मेरिट का आकलन स्कूल के बच्चों के रिजल्ट के आधार पर होगा. रिजल्ट के आधार पर स्कूल और शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी. जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब होगा,उन स्कूलों के शिक्षकों की जिम्मेवारी भी बढ़ेगी. साथ ही बार-बार रिजल्ट खराब होने पर शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी. शिक्षा विभाग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 22 सितंबर को ली गयी परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा है. परीक्षा सूबे के 73 हजार स्कूलों में हुई थी. पटना जिले के 3339 स्कूलों में 60 लाख बच्चे हैं. रिजल्ट के आधार पर तय होगा कि स्कूलों में पढ़ाई का क्या स्तर है? जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि खराब परफॉरमेंस वाले स्कूल शिक्षकों की जिम्मेवारी बढ़ेगी. रिजल्ट खराब आने पर शिक्षकों को रिजल्ट सुधारने की जिम्मेदारी दी जायेगी. परीक्षा हर वर्ष ली जायेगी. उद्देश्य बच्चों को पास या फेल करना नहीं बल्कि उनके ज्ञान का आकलन करना है.

Next Article

Exit mobile version