अपराध नियंत्रण व लंबित केस का निबटारा प्राथमिकता
पटना: नये सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली. पीड़ितों से भी मिले और संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण प्राथमिकता है. लंबित केसों का निबटारा किया जायेगा. शीघ्र ही सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी […]
पटना: नये सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली. पीड़ितों से भी मिले और संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण प्राथमिकता है. लंबित केसों का निबटारा किया जायेगा.
शीघ्र ही सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी जायेगी और अनुसंधान की गति की समीक्षा की जायेगी. छेड़खानी पर नियंत्रण के लिए उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में की गयी कार्रवाई व प्रयास की समीक्षा करेंगे. छेड़खानी पर नियंत्रण के लिए स्कूल-कॉलेजों के समीप पुलिसकर्मी बढ़ाये जायेंगे.
चुनौतियां
हेमा हत्याकांड, पीरमुहानी (गांधी मैदान थाना)
डॉ रजनीश हत्याकांड, राजेंद्रनगर (कदमकुआं थाना)
नौकरानी हत्याकांड, बोरिंग केनाल रोड (बुद्धा कॉलोनी थाना)
पूजा हत्याकांड, एजी कॉलोनी (शास्त्री नगर थाना)
सीबीआइ ऑफिसर बन 20 लाख लूटकांड, (शास्त्री नगर थाना)
स्कूल संचालक आवास में परिजनों को नशा का इंजेक्शन देकर लूटपाट (राजीव नगर थाना)
आठ माह में पांच सिटी एसपी
सिटी एसपी (मध्य) के पद पर आठ माह में पांच अधिकारी आये. शिवदीप लांडे के जाने के बाद चंदन कुमार कुशवाहा को नया सिटी एसपी (मध्य) बनाया गया है. जयंतकांत के बाद आशीष भारती को सिटी एसपी बनाया गया था. उसके बाद से कुछ माह के अंतराल पर सिटी एसपी बदलते गये.जयंतकांत का कार्यकाल 18 जुलाई, 2012 से 24 जून, 2014 तक रहा.
ये बदले गये
आशीष भारती : 25 जून, 2014 से 17 अगस्त, 2014
मानवजीत ढिल्लन : 10 सितंबर, 2014 से 11 अक्तूबर, 2014
सत्यवीर सिंह : 11 अक्तूबर, 2014 से 11 नवंबर, 2014
प्रांतोष कुमार दास : 11 नवंबर, 2014 से 25 दिसंबर, 2014
शिवदीप लांडे : 26 दिसंबर, 2014 से 04 फरवरी, 2015