16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन, राष्ट्रपति के सामने करायी 130 विधायकों की परेड

नयी दिल्लीः आज नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने 130 विधायकों की परेड करवायी. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर कहा कि हमारे पास बहुमत है इसलिए हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने परेड के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने राष्ट्रपति के सामने 130 विधायकों की परेड करवा दी. आप भी चाहे […]

नयी दिल्लीः आज नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के समक्ष अपने 130 विधायकों की परेड करवायी. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर कहा कि हमारे पास बहुमत है इसलिए हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने परेड के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने राष्ट्रपति के सामने 130 विधायकों की परेड करवा दी. आप भी चाहे तो मेरे कोई भी विधायकों से पूछ-ताछ कर सकते हैं.

नीतीश ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से यही निवेदन किया कि वे राज्यपाल से जल्द से जल्द फैसला करने के लिए कहे. राष्ट्रपति ने इस पर क्या कहा इस बारे में नीतीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति ने सारी बातें सुनी और कहा हम जल्द फैसला लेंगे.

नीतीश कुमार के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जदयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) और एक निर्दलीय सहित कुल 130 विधायकों की राष्ट्रपति के सामने परेड करवायी गयी. राष्ट्रपति ने जल्द फैसले का आश्वासन दिया है. लालू ने कहा है कि फैसले में देरी होने से खरीद फरोख्त को बढावा मिलेगा इसलिए हमने आग्रह किया कि इस मामले में जल्द फैसला ले लिया जाना चाहिए.

7.19 PM-नीतीश कुमार और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच बैठक चल रही है. थोड़ी देर में सभी विधायक राष्‍ट्रपति के सामने परेड करेंगे.
7.09 PM-नीतीश और केजरीवाल की मुलाकात हुई. नीतीश ने केजरीवाल को दी बधाई.
7.04 PM-नीतीश कुमार, शरद यादव अपने विधायकों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
6.55 PM- जदयू विधानमंडल दल के नये नेता नीतीश कुमार की अगुआई में जदयू और सहयोगी दलों के 130 विधायक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने के लिए विजय चौक पहुंच चुके हैं.
नीतीश बिहार में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के मामले में राष्ट्रपति से जल्द फैसला लेने के लिए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को निर्देश देने की गुजारिश करने को लेकर राष्ट्रपति से मिलने पहुुंचे.

नीतीश कुमार के साथ शरद यादव, लालू प्रसाद, मुलायम सिंह यादव, केसी त्यागी व सदानंद सिंह भी राष्ट्रपति भवन गये. चूंकि राज्यपाल श्री त्रिपाठी भी दिल्ली में ही थे, इसलिए माना जा रहा है कि उन एक दबाव बनेगा और वह बिहार के मामले में जल्द-से-जल्द फैसला लेंगे. परेड की शक्ल में विधायक साऊथ ब्लॉक और नार्थ ब्लॉक से होते हुए बाहर निकले जहां पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के सभी महत्वपूर्ण मंत्री बैठते हैं.

राष्ट्रपति भवन की ओर से समय देने की पुष्टि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने की. राष्ट्रपति भवन से समय मिलने के बाद मंगलवार की शाम पांच बजे और साढ़े सात बजे की फ्लाइट से 123 विधायक दिल्ली गये. राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जदयू विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव, गिरधारी यादव और जनार्दन मांझी मंगलवार को नहीं गये. ये सभी बुधवार को पहली फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे. वहीं, कांग्रेस के एक विधायक ट्रेन से ही रवाना हुए थे.

मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे से ही पटना एयरपोर्ट पर विधायकों का आना शुरू हो गया. पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधायकों की सूची और फोन नंबर के साथ विधायकों के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे-जैसे विधायक आते, वह उनके नाम के आगे टीक लगाते जाते. जिन विधायकों को आने में देरी हो रही थी, उन्हें बार-बार फोन भी किया जा रहा था. एयरपोर्ट के लांज में जदयू विधायक मंजीत सिंह टिकट लेकर खड़े थे. विधायक के पहुंचते ही वह उन्हें टिकट दे रहे थे. साढ़े सात बजे की फ्लाइट के लिए टिकट देने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री श्याम रजक ने संभाली. पांच बजे की फ्लाइट में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी समेत करीब 60 विधायक और कई विधान पार्षद गये. वहीं, साढ़े सात बजे की फ्लाइट से नीतीश कुमार व विजय चौधरी समेत राजद के विधायक भी गये.
नोएडा के होटल में ठहराने गये विधायक

दिल्ली गये सभी विधायकों को नोएडा (यूपी) के रेडिशन होटल में ठहराया गया. 7 स्टार इस होटल में फिलहाल दो दिनों के लिए कमरों की बुकिंग करायी गयी है. नोएडा में ठहराने का एक और बड़ा कारण यह है कि दिल्ली पुलिस केंद्र के पास है. चूंकि जदयू को आशंका थी कि भाजपा अपने फायदे के लिए पुलिस का भी दुरुपयोग कर सकती है, इसलिए नोएडा में ही विधायकों का रखने का प्लान बनाया गया. विधायकों को यूपी पुलिस की सुरक्षा में एयरपोर्ट से सीधे होटल में ले जाया गया. नीतीश के नोएडा पहुंचने पर उनकी एक सीएम की तरह आवभगत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें