परदे पर अरविंद केजरीवाल का सफर

मंुबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर आनंद गांधी फाइनली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के सफर को थिएटरों में उतारने की तैयारी में लग गये हैं. ‘प्रपोजिशन फॉर अ रिवॉल्यूशन’ नाम की इस फिल्म में दिल्ली में हुए हालिया इलेक्शन में भारी बहुमत से होनेवाली ‘आप’ की जीत को नहीं दिखाया जाएगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 4:02 PM

मंुबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर आनंद गांधी फाइनली आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के सफर को थिएटरों में उतारने की तैयारी में लग गये हैं. ‘प्रपोजिशन फॉर अ रिवॉल्यूशन’ नाम की इस फिल्म में दिल्ली में हुए हालिया इलेक्शन में भारी बहुमत से होनेवाली ‘आप’ की जीत को नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि खुशबू रंका और विनय शुक्ला के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 2012 में पार्टी के निर्माण से लेकर साल 2013, दिसंबर में हुए इलेक्शन में पार्टी की जीत पर आधारित होगी. क्र ाउड फंडिंग के जरिए फिल्ममेकर्स तकरीबन 10 लाख की राशि जुटाने में सफल रहे हैं, जिससे इसे थिएटरों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. बुशन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अवॉर्ड से सम्मानित इस फिल्म को खूब तारीफें भी मिली हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में एक क्र ांतिकारी पॉलिटिशन की जिंदगी और उसकी पार्टी के बारे में बताया गया है. उम्मीद है बॉलीवुड मेकर्स इस पर फिल्म बनाने से चूकने की भूल यकीनन नहीं करेंगे. अब देखना यह है कि केजरीवाल के रोल में कौन से बॉलीवुड कलाकार फिट बैठते हैं.

Next Article

Exit mobile version