सोनिया से मिले लालू प्रसाद, बेटी की शादी का दिया न्योता
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट कर उन्हें अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया. लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के भाई के पोते व सांसद तेज प्रताप से होने वाली है. दोनों […]
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट कर उन्हें अपनी बेटी की शादी में आने का न्योता दिया. लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के भाई के पोते व सांसद तेज प्रताप से होने वाली है.
दोनों का सगुन पिछले साल दिसंबर में लखनउ में हुआ था. लालू प्रसाद और मुलायम सिंह यादव इस विवाह बंधन के बाद रिश्तेदार होने जायेंगे. दोनों नेता एक समय में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे और राजनीतिक हलकों में यह कह जाता रहा है कि लालू ने ही संयुक्त मोर्चा के समय मुलायम को प्रधानमंत्री बनाये जाने पर वीटो लगा दिया था.