ओएमआर सीट नहीं मिलेगा आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में
– अब नहीं लिखना होगा दो बार अपना परिचय संवाददाता, पटनाइंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) की 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी को ओएमआर शीट नहीं दिया जायेगा. इससे परीक्षार्थी अब ओएमआर शीट नहीं भरेंगे. पिछले कई सालों से चल रहे इस सिस्टम को 2015 की परीक्षा में आइसीएसइ बोर्ड की ओर से बंद किया […]
– अब नहीं लिखना होगा दो बार अपना परिचय संवाददाता, पटनाइंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) की 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी को ओएमआर शीट नहीं दिया जायेगा. इससे परीक्षार्थी अब ओएमआर शीट नहीं भरेंगे. पिछले कई सालों से चल रहे इस सिस्टम को 2015 की परीक्षा में आइसीएसइ बोर्ड की ओर से बंद किया जा रहा है. अभी तक आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में दो बार परीक्षार्थी से उनके परिचय को भरवाया जाता था. एक ओएमआर शीट पर और दूसरा आंसर कॉपी पर, लेकिन अब ओएमआर शीट नहीं दिया जायेगा. ओएमआर शीट पर लिया जाने वाला स्टूडेंट की सेल्फ जानकारी को बंद कर दिया गया हैं. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 2014 की परीक्षा से तमाम आंसर कॉपी को एक यूनिक नंबर दिया जाता है. अब इस यूनिक नंबर से ही आंसर कॉपी की पहचान होती है. इससे ओएमआर शीट की जरूरत नहीं होती है. ओएमआर शीट को इसी कारण बंद किया गया हैं. इस संबंध में सेंट पॉल्स हाई स्कूल, दीघा के टीचर अजय फांसिस ने बताया कि यूनिक नंबर से आंसर कॉपी को जोड़ने से आंसर कॉपी पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है. इससे ओएमआर शीट भरने की जरूरत नहीं होती हैं.