मछुआरा प्रशिक्षण योजना की गति धीमी
संवाददाता,पटना कॉम्फेड पटना के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने राज्य सरकार पर मछुआरों की योजना के प्रति दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. अधिकतर योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं. उसका लाभ सही लोगों को नहीं मिल रहा है. मछुआरों व मत्स्यपालकों के प्रशिक्षण की योजना 2008 से चल रही है. कार्यक्रम के […]
संवाददाता,पटना कॉम्फेड पटना के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप निषाद ने राज्य सरकार पर मछुआरों की योजना के प्रति दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. अधिकतर योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं. उसका लाभ सही लोगों को नहीं मिल रहा है. मछुआरों व मत्स्यपालकों के प्रशिक्षण की योजना 2008 से चल रही है. कार्यक्रम के तहत 42600 मत्स्यपालकों को लाभ मिलना था, लेकिन अभी तक केवल 2000 को ही प्रशिक्षण दिया जा सका है जबकि सरकार ने इस मद में 1019 लाख रुपये दिये थे.