-हिमाद्री सिन्हा को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब लाइफ रिपोर्टर @ पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज की सभी लड़कियों ने हिस्सा लिया. स्पोर्ट्स के अंतर्गत तरह- तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मगध महिला स्पोर्ट्स फिल्ड में कार्यक्रम हुआ. करीबन दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम जिसके अंतर्गत और भी प्रतियोगिता होगी. कैरम, चेस, कबड्डी में छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन दिये.चार टीम के बीच में मैच हुआ. विवेकानंद और गांधी , राधा कृष्ण और टेगौर इन दोनों टीम के बीच में प्रतियोगिता हुआ. सभी स्टूडेंट्स के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ. एक दूसरे को हराने की भावना मन में लिए, सब ने मैदान में टीके रहे. वहीं दर्शक बने छात्राओं ने सभी का मनोबल बढ़ाया. साथ ही साथ वीमेंस ट्रेंनिंग कॉलेज की सभी शिक्षकों ने लड़कियों का खूब उत्साहित किया. छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर साफ नजर आ रही थी. इस दौरान लड़कियों में बाजी मारी और जीत का ताज को हासिल हुआ. वही कबड्डी में पहले विवेकानंद और गांधी के बीच मैच हुआ, जिसमें गांधी टीम ने 24/17 से जीता. वहीं दूसरे में राधा कृष्ण और टेगौर टीम में मैच हुआ जिसमें टेगौर टीम ने 17/19 से जीता.फाइनल मैच टेगौर और राधा कृष्ण टिम में हुआ, जिसमें टेगौर ने 19/17 से राधा कृष्ण टिम को हराया..कैरम-फर्स्ट- मोनासेकेंड- दीपिका थर्ड- रोहिनी चेस: फर्स्ट- दीपिका सेकेंड- अर्चना थर्ड- स्वाति
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज स्पोर्ट्स
-हिमाद्री सिन्हा को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब लाइफ रिपोर्टर @ पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज की सभी लड़कियों ने हिस्सा लिया. स्पोर्ट्स के अंतर्गत तरह- तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मगध महिला स्पोर्ट्स फिल्ड में कार्यक्रम हुआ. करीबन दो दिनों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement