जागरूक होना होगा महिलाओं को
पटना महिलाएं देश की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. महिलाओं को जागरूक होना बहुत आवश्यक है. उन्हें अपनी शक्ति की पहचान करनी होगी. यह बातें डॉ आभा रानी के कहीं. वह बुधवार को रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महिलाओं की र्वामान स्थिति पर […]
पटना महिलाएं देश की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. महिलाओं को जागरूक होना बहुत आवश्यक है. उन्हें अपनी शक्ति की पहचान करनी होगी. यह बातें डॉ आभा रानी के कहीं. वह बुधवार को रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महिलाओं की र्वामान स्थिति पर व्याख्यान दे रहे थे. डॉ शैलजा सिन्हा ने घरेलू हिंसा अधिनियम एवं हिंदू उतराधिकार अधिनियम 2005 का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को महिलाओं को जागरूक करने का टिप्स दिया. मौके पर डॉ कमला यादव, डॉ शेखर कुमार जायसवाल, डॉ रामाकांत शर्मा, डॉ रवि रंजन प्रसाद, डॉ रेणू ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चक्रधर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार रखे.