दो घंटे में ठीक होगी खराबी
पटना: अब राजधानी में बिजली की गड़बड़ी दो घंटे में दूर होगी. पेसू के 10 प्रमंडलों में से पांच में 250 से अधिक नये लाइनमैन कांट्रेक्ट पर बहाल हुए हैं. इसके लिए हर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अलग-अलग एजेंसियों से कांट्रेक्ट किया है. पेसू का दावा है कि दो घंटे के भीतर फ्यूज कॉल […]
पटना: अब राजधानी में बिजली की गड़बड़ी दो घंटे में दूर होगी. पेसू के 10 प्रमंडलों में से पांच में 250 से अधिक नये लाइनमैन कांट्रेक्ट पर बहाल हुए हैं. इसके लिए हर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अलग-अलग एजेंसियों से कांट्रेक्ट किया है. पेसू का दावा है कि दो घंटे के भीतर फ्यूज कॉल की मरम्मत होगी.
तीन शिफ्टों में होगा काम
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, हर प्रशाखा में 12-12 नये लाइनमैन तैनात हुए हैं. तीन-तीन की चार टीमें बनायी गयी हैं. इन चार टीमों में एक फ्यूज कॉल, दूसरी मेंटेनेंस, तीसरी ब्रेकडाउन की शिकायत दूर करने के लिए और चौथी बकायेदारों का कनेक्शन काटने के लिए रहेगी.
ये टीमें तीन शिफ्टों में काम करेगी. पहली शिफ्ट सुबह आठ से शाम चार बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर चार से रात 12 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात 12 से सुबह आठ बजे तक रहेगी. एजेंसी के माध्यम से कामगारों को ड्रेस, हेलमेट, दस्ताना और पिलास उपलब्ध कराया जायेगा. कांट्रेक्ट के मुताबिक ड्यूटी अवधि में कामगार को ड्रेस व हेलमेट पहन कर काम करना अनिवार्य होगा. सभी कामगारों को अपने मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रखने का निर्देश भी दिया गया है.