बाइक दुर्घटना में एक जख्मी

केसठ. प्रखंड के केसठ-सरैंया, डुमरांव रजवाहा नहर मार्ग पर बुधवार को रामपुर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. बाइक सवार कुलमनपुर निवासी शिव नारायण सिंह का पोता बताया जाता है. वह नहर मार्ग द्वारा अपने गांव से कोरान सरैया जा रहा था. रामपुर के समीप एक व्यक्ति को बचाने में संतुलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:03 PM

केसठ. प्रखंड के केसठ-सरैंया, डुमरांव रजवाहा नहर मार्ग पर बुधवार को रामपुर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. बाइक सवार कुलमनपुर निवासी शिव नारायण सिंह का पोता बताया जाता है. वह नहर मार्ग द्वारा अपने गांव से कोरान सरैया जा रहा था. रामपुर के समीप एक व्यक्ति को बचाने में संतुलन खो बैठा, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया. जेनरल व सब्सिडयरी पेपरों में चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्णबक्सर. स्नातक प्रथम खंड में सहायक व पासकोर्स के विषयों की चल रही जिले के पांच केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. उक्त परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. जिले के परीक्षार्थियों द्वारा अपने-अपने सहायक व पासकोर्स के विषयों की परीक्षा दी गयी. बुधवार की हुई चौथे दिन की परीक्षा में किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है. वहीं, गुरुवार को होनेवाली सहायक विषय की परीक्षा भाषा एवं साहित्य व द्वितीय पाली में राजनीतिक शास्त्र वहीं पासकोर्स में कंपोजिशन आर्ट की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version